प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। दूध उत्पादक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से ऋण प्रदान करने के लिए इंडियन बैंक ने श्याम एंटरप्राइज के साथ समझौता किया है। समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान इंडियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह समझौता डेयरी किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा और भारत के डेयरी उद्योग को मजबूती देगा। इसका सीधा लाभ श्याम एंटरप्राइजेज को दूध आपूर्ति करने वाले हजारों किसानों को मिलेगा। खासतौर पर प्रयागराज, चित्रकूट, कौशाम्बी, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और बांदा जिलों के 25 हजार से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। किसान इस ऋण का उपयोग अपने पशुधन को बढ़ाने, चारे की व्यवस्था करने और डेयरी व्यवसाय के अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे। समझौते पर हस्ताक...