नवादा, सितम्बर 11 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले की लम्बे समय से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान है। श्वेत क्रांति के दौर से लेकर वर्तमान तक की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में दूध उत्पादन का बड़ा योगदान रहा है। यहां बड़ी संख्या में किसान दूध उत्पादन पर निर्भर हैं, लेकिन इसके बावजूद इन दूध उत्पादकों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें पशु धन का रखरखाव, पशुओं के स्वास्थ्य की व्यवस्था, बेहतर बाजार का अभाव झेलना पड़ रहा है। इनके साथ ही कई चुनौतियों के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना समय की आवश्यकता है। दुर्भाग्य से इस चुनौती से पार पाने में अभी तक पूरी सफलता नहीं मिल सकी है, लेकिन जिला गव्य विभाग के माध्यम से बिहार सरकार की पहल पर इनका भला होने की उम्मीद है। जिला गव्य विकास पदाधिकारी राकेश कुमार निराला बताते हैं कि ज...