गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। शिवरात्रि पर दूधेश्वरनाथ मंदिर पर तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच जलाभिषेक हुआ। मंदिर परिसर में मैटल डिटेक्टर से चौकसी रखी गई तो वहीं मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाके में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। सुरक्षा में पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। अधिकारी कंट्रोल रूम से निगरानी के साथ साथ अधीनस्थों से भी पल-पल की अपडेट लेते रहे। डीसीपी सिटी धवल जयसवाल ने बताया कि दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तथा खुफिया विभाग के जवान लगे रहे। इसके अलावा प्रभावी ढंग से डायवर्जन लागू करने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिककर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। डीसीपी ने बताया कि ड्रोन कैमरों से मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाके में निगरानी र...