गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने दूधेश्वरनाथ मंदिर के बाहर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था की है। जस्सीपुरा से दूधेश्वर नाथ मंदिर तक बैरिकेडिंग की गई है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहती है। मुख्य जलाभिषेक वाले दिन लाखों कांवड़ियां मंदिर पहुंचते हैं। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए मंदिर के बाहर इस बार बैरिकेडिंग क्षेत्र में टेंट की व्यवस्था की है। साथ ही पेयजल का इंतजाम कराया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कावड़ यात्रा को सफल बनाने में निगम जुटा है। दूधेश्वर नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने पिछली बार मांग उठाई थी कि धूप अधिक होने के कारण खड...