गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर बनाने के लिए तोड़े जाने वाली दुकानों को हिंडन विहार में शिफ्ट किया जाएगा। दुकानों के निर्माण के लिए पिछले सप्ताह शासन ने नगर निगम को अनुमति दे दी। 63 दुकान बनाई जाएंगी। ये उन दुकानदारों को आवंटित होंगी जिनकी दुकानें गलियारा के लिए तोड़ी जाएंगी। ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर से गाजियाबाद की पहचान बढ़ी है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था। इस काम को आगे बढ़ाते हुए शासन ने पर्यटन विभाग को छह करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। कॉरिडोर के प्रथम चरण के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को अधिकृत किया है। यूपीपीसीएल ने प्रथम चरण के कार्य की शुरूआत कर दी है। मंदिर का पौराणिक इतिहास : म...