कोडरमा, जून 24 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि प्रखंड के कांको पंचायत अंतर्गत ग्राम गरायडीह और गवनपूर के बीच अवस्थित दूधी नदी में बरसात में पानी आ जाने से लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कारण उक्त नदी पर करीब चार करोड़ की लागत से बन रहा गोसाई नाला पूल का निमार्ण कार्य कच्छुए गति से चल रहा है। आठ महीने बीतने के बाद भी अब तक इसका कार्य पूरा नहीं हुआ है। बरसात का महीना शुरू हो चुका है, मगर अभी आधे से ज्यादा काम बाकी है। बरसात में मुसाफिरों के लिए डायवर्सन भी कोई काम नहीं आ रहा है, चूंकि नदी में पानी का जमाव हो गया है और डायवर्सन में फिसलने वाली कीचड़ जमा हो गई है। स्थानीय निवासी रामानंद भारती ने बताया कि उक्त पुल से कोडरमा जिला मुख्यालय समेत दर्जनों गांव का जुड़ाव है। गर्मी में नदी सूखा रहने के कारण लोग पैदल व दुपहिया वाहन से किसी तरह ...