लातेहार, जनवरी 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लाधुप पंचायत के ग्राम दूधीमाटी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। केंद्र की छत जगह-जगह से टूटकर गिर रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। इस स्थिति को लेकर सेविका नामलेने सुरीन, सहिया रजनी देवी एवं सहायिका ने गंभीर चिंता जताई है। सेविका एवं सहिया ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की छत छोटे-छोटे टुकड़ों में गिरती रहती है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाने-लिखाने तथा पोषाहार तैयार करने के दौरान हमेशा डर बना रहता है। केंद्र में आने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ कर्मियों की जान भी खतरे में है। बारिश या तेज हवा के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है। इस संबंध में वार्ड सदस्य फूलचंद गंझु, प्रमोद गंझु, सुनील भगत सहित अन्य ग्रामीणों ने भी नाराजगी जताई ...