बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात ईस्माइलपुर लौट रहे दूधिया से मारपीट कर नकदी लूटने के तीन आरोपियों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गांव इस्माइलपुर निवासी दूधिया लवलेश यादव के साथ मारपीट कर 70 हजार की नकदी लूट ली थी। पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात संतपुरा चौकी पुलिस चौकी प्रभारी हरेन्द्र परमार क्षेत्र में टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सनोटा नहर की पटरी की ओर से एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। रूकने का इशारा करने पर उन्होंने बाइक को दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा कर तीनों युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गांव भूडिया जनपद हापुड़, हाल गांव बैनीपुर सिकंदराबाद...