उरई, दिसम्बर 23 -- उरई। क्रिसमस को लेकर बाजारों के साथ घरों में भी उत्साह, उमंग व खुशी का माहौल है। शहर के गिरिजा घरों में साफ सफाई से लेकर रंगरोगन और साज सज्जा हो चुकी है। त्योहार की प्रमुख शोभा क्रिसमस ट्री भी बनाए गए है। आज आधी रात से जिंगल बेल की धुन सुनाई देगी। वहीं, मेहमानों व अतिथिगणों के स्वागत के लिए केक और एक दर्जन तरह के लजीज पकवान बनाए जा रहे हैं। रेडीमेड पकवान भी लाए गए हैं। बच्चे भी उत्साहित हैं। वह इस मौके पर परिजनों का कामकाज में हाथ बटा रहे हैं। आज यानि 24 की रात को पूरी तरह से शहर के प्रमुख जगहों पर स्थापित चर्च पूरी तरह से रोशनी से नहा उठेंगे।पास्टर नसीम डेविड की मानें तो वैसे तो शहर में डिवाइन मर्सी, मिजपा, सेक्रेट हार्ट को मिलाकर चार चर्च है। पर जिला परिषद स्थित मिशन स्कूल में सबसे पुराना और प्राचीन चर्च है। क्रिसमस ड...