प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्राचीन श्री दधिकांदो मेला कमेटी कृष्णानगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज का दधिकांदो मेला रविवार को भव्यता के साथ आयोजित हुआ। कमेटी के संरक्षक और मेयर गणेश केसरवानी ने विधिविधान से हरिहर बाबा मंदिर, कीडगंज में मुकुट पूजन किया। फिर श्रीकृष्ण-बलदाऊ और राधारानी की आरती उतारी। इसके बाद पहलवान वीर बाबा मंदिर के पास कृत्रिम हाथी पर चांदी के हौदे पर श्रीकृष्ण-बलदाऊ और चांदी की चौकी पर राधारानी को विराजित कर दल का शुभारंभ किया। दल की अगुवाई कमेटी के संयोजक मनीष केसरवानी ने की। इस मौके पर न्यायमूर्ति शेखर यादव, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पदुम जायसवाल, अजय जायसवाल, मनोज मिश्र आदि शामिल रहे। आकर्षित करती रहीं झांकियां दूधिया रोशनी में निकले दल में आधा दर्जन झांकियों शामिल हुईं, जिसमें गोपियां संग महारास, कृष्ण ...