गंगापार, अक्टूबर 6 -- घूरपुर बाजार स्थित जय मां शारदा धार्मिक प्रतिष्ठान के बैनर तले चल रही रामलीला मंचन के बाद रविवार की रात्रि दूधिया रोशनी के बीच दशहरा मेला भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जहां एक ओर राम दल की झांकियों ने रामायण की गाथा को सजीव किया, वहीं मिशन शक्ति की झांकी ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। रविवार रात आयोजित इस भव्य मेले में राम दल के आयोजन के साथ-साथ मिशन शक्ति की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। रविवार रात यूनियन बैंक से लेकर घूरपुर थाना तक, घूरपुर चौराहे से करमा रोड पुराने सिनेमा हाल तक और लालापुर रोड रेलवे फाटक तक चारों ओर रोशनी की अनोखी छटा बिखरी रही। बाजार रंग-बिरंगी झालरों, एलईडी लाइटों और ट्यूबलाइटों से सजा हुआ था। डीजे की धुनों और लाउडस्पीकरों पर जय श्री राम के जयकारों से पूरा बाजार गूंज उठा। एसीपी कौ...