हापुड़, अप्रैल 23 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव भूड़िया बौड़ा जाने वाले रास्ते पर रविवार की रात को हमलावरों ने दूधिया पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। लोगों को आता देखकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव भूड़िया निवासी अखिल कुमार ने बताया कि रविवार की रात को दूध की डेरी से दूध लेकर गांव इकलैंडी जा रहा था। गांव भूड़िया से गांव बौड़ा जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे खड़े चार हमलावरों ने रोक लिया। नाम व गांव पूछकर ईंख के खेत से अन्य चार हमलावर निकलकर आए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि हत्या करने के इरादे से गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया था। इस दौरान पीड़ित ने एक हमलावर को पहचान लिया। उसने बताया कि गांव का रहने वाला मोहन है। लोगों को आता देखकर ज...