कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के तियरा गांव का एक दूधिया उधार दिए गए सामान का हजारों रुपये वापस नहीं कर रहा। बकाया पैसा मांगने पर वह दुकानदार के साथ गाली गलौच कर मारपीट की धमकी दे रहा है। भुक्तभोगी ने थाने जाकर आरोपी दूधिया के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरामुफ्ती थाने के अहमदपुर असरौली गांव निवासी तौसीफ अहमद ने एयरपोर्ट के गौसपुर कटहुला मोड़ पर एक साल पहले खरी, चूनी और चोकर आदि की दुकान खोल रखा था। उसने बताया कि तियरा गांव निवासी एक दूधिया शहर से लौटते समय उससे मवेशियों के लिये राशन ले जाया करता था। धीरे धीरे उसने लगभग अस्सी हजार रुपए का राशन उधार ले लिया। उधारी की रकम अधिक हो जाने पर उसने दुकान आना छोड़ दिया। पैसे मांगने पर वह वादा करता रहा। बुधवार शाम घर जाकर बकाय...