महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिटी। ठूठीबारी के राजाबारी गांव में एक दूधिए को रास्ते में रोककर गाली-गलौज, मारपीट व जानमाल की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित विनोद यादव ने तहरीर में बताया कि तीन मई को सुबह बाइक से दूध लेकर ठूठीबारी जा रहा था कि रास्ते में राजाबारी के कुट्टी-टोला में दो भाइयों ने रोककर गाली देना शुरू किया। विरोध पर दोनों भाई नाराज हो गए और धक्का-मुक्की करते हुए जानमाल की धमकी देने लगे। बताया कि वह काम के सिलसिले में देर-सबेर घर आता-जाता है और इस घटना से काफी सहमा है। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...