बागपत, जुलाई 12 -- शनिवार की सुबह बागपत शुगर मिल के पीछे रजवाहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश की पहचान रामबीर उर्फ भूरा पहलवान निवासी बाघु के रूप में हुई। एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को बागपत-बाघु मार्ग पर भूरा और एक अन्य बदमाश ने दूध वितरक संतोषपुर निवासी विपिन उर्फ गोधु को गोली मार दी थी। गोली लगने से विपिन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। मृत लोगों के परिजनों ने बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर शव रख जाम लगाया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर शुगर मिल के पास उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में भूरा को गोली लगी और वह घायल हो ...