कौशाम्बी, जुलाई 9 -- बाइक सवार दूधिए को रोककर पिता-पुत्र ने लाठी-डंडे से पीटा। अचानक हुए हमले में दूधिया गंभीर रूप से घायल है। दूधिए की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पिपरी थाना क्षेत्र के सेंवथा निवासी लवलेश यादव दूध बेचने का कारोबार करता है। वह मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दूध की सप्लाई कर बाइक से घर लौट रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा। गांव के ही पिंटू उर्फ कमल यादव व उसके पिता राजेश यादव ने रोक लिया। बाइक रुकते ही पिता-पुत्र ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लवलेश के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...