मुजफ्फर नगर, जून 11 -- थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेडी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम दूधाहेड़ी निवासी जयंत पुत्र अशोक ने मंसूरपुर पुलिस को बताया कि दूधाहेड़ी से नौना गांव जाने वाले रास्ते पर,दूधाहेड़ी से लगभग एक किलोमीटर आगे,एक व्यक्ति का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ है पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रारंभिक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर ही शव की पहचान कराने का प्रयास किया, जिसकी शिनाख्त रतनपुरी थाना क्षेत्र के चंदसीना गांव निवासी समुन्द्र सैन (उम्र 60 वर्ष) पुत्र नेपाल सिंह के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर वृद्ध क...