संभल, जून 3 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दूधापर में रविवार रात खेत में रखे भूसे के 10 बोंगे समेत 6 बिटोरे जलकर खाक हो गए। किसानों के मुताबिक खेत के ऊपर से जा रहे बिजली की हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से लगी है। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। हादसे से किसानों को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। रविवार की रात साढ़े नौ बजे करीब गांव दूधापुर में एक खेत से होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन का तार खंबे से छू गया। इससे निकली चिंगारी से खेत में बने भूसे के बोंगे ने आग पकड़ ली। हवा के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व किसान लीलाधर, लालसिंह, प्रेमशंकर, खेमपाल, रामपाल व महेश 10 बोंगे व 6 बिटोरे धूं-धूंकर जलने लगे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग बुझाने का प्रयास किया। कई घ...