हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार,संवाददाता। दूधाधारी चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सेकेंड हैंड गाड़ियों की अवैध रूप से बिक्री पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की। बुधवार को एआरटीओ निखिल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी पुरानी गाड़ियों की बिक्री को नियमों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। निरीक्षण के दौरान दुकानदार परिवहन विभाग में बिना किसी पंजीकरण के पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करते पाए गए। जिस पर विभाग ने तुरंत नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर लगे वाहन बिक्री संबंधी बोर्ड को पेंट से मिटवा दिया। एआरटीओ ने बताया कि दूधाधारी चौक क्षेत्र में पुरानी चौपहिया वाहनों की बिक्री करने वाले एक व्यापारी ने विभाग में अनिवार्य रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...