नई दिल्ली, जनवरी 29 -- -- चोरी के सात दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता द्वारका जिले की बिंदापुर पुलिस ने एक वाहनचोर को चोरी के सात दोपहिया व मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले दूध का व्यापार करता था लेकिन व्यापार में नुकसान होने के बाद उसने वाहनचोरी शुरू कर दी। फिलहाल उस पर वाहनचोरी के कुल आठ मामले दर्ज मिले हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 24 जनवरी को गश्त के दौरान पुलिस को वाहनचोर के डस्ट लैंड, सेक्टर तीन, द्वारका में आने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और देर रात करीब 12.30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान उत्तम नगर निवासी राजेश उर्फ पंडित के रूप में हुई...