गिरडीह, दिसम्बर 12 -- डुमरी। मधगोपाली पंचायत के दूधपनिया गांव से जमुनिया नदी तक 13,82,700 रूपये की लागत से जिला योजना निधि से बनने वाले 900 फीट पीसीसी का शिलान्यास गुरूवार को जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान जिप सदस्य ने कहा कि यहां के लोगों की यह महत्वपूर्ण मांग थी जो आज पूरी होने जा रही है। क्षेत्र की जो भी समस्या हो उसके समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हूं। जनहित की जो भी मांग है उसे हरसंभव पूरा करने का प्रयास करुंगी। जिप सदस्य ने संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं ग्रामीणों से काम की निगरानी करने का अनुरोध किया। मौके पर मुखिया जागेश्वर महतो, भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो, विधायक प्रतिनिधि सुजीत महतो, आजसू युवा नेता मोहन महतो, वार्ड सदस्य घनश्याम महतो, छा...