गिरडीह, जून 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के दूधपनिया से लाहीबारी भाया गरही-बोंगी तक बनाई गई सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं। जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बताया कि देवरी के सिकरुडीह, तिलकडीह, भेलवाघाटी पंचायत तथा बिहार के बोंगी व बरमोरिया पंचायत के सीमावर्ती इलाकों में जाने के लिए यह एक मात्र मुख्य रुट है। जिसमें तकरीबन दो दर्जन से गांवों के लोग आवागमन कर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। इस सड़क का निर्माण करीब दस साल पूर्व करवाया गया था। करीब आठ किलोमीटर तक बनाई गई इस मुख्य सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आये हैं। जिससे झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को आवागमन करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया बिनोद हेंब्रोम, उपेन्द्र साव, विजय यादव, प्रवीण क...