हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर कैलाश चंद ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र में मिठाई निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया। मिठाई निर्माण इकाई से मिठाइयों के कुल तीन सैंपल लिए गए। फूड सेफ्टी ऑफिसर कैलाश चंद्र ने बताया कि मिल्क, बतिसा और गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए हैं। बताया कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 55 के अंतर्गत प्रावधानों का पालन न करने पर नोटिस दिया गया है। इसके अलावा एक वाहन से दूध का सैंपल और सब्जी मंडी ज्वालापुर में मावा और पनीर दुकानों से मावे का एक सैंपल और पनीर का एक सैंपल लिया गया। बताया कि सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...