शामली, मई 21 -- नगर में आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम के दौरान कथा व्यास ने मित्रता और भक्ति का सुंदर वर्णन किया इस दौरान उन्होंने दूध और पानी की मित्रता का सुंदर वर्णन किया। थानाभवन नगर के मोहल्ला चौधरानपट्टी में बड़े मंगलवार को सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर राज राजेश्वर महाराज ने कहा कि राम ओर हनुमान एक दूसरे में पूर्ण रूप से समर्पित है। हनुमान ने अपना संपूर्ण जीवन सीताराम की सेवा में समर्पण कर दिया। हमको राम ओर हनुमान से शिक्षा लेनी चाहिए और भक्त ओर भगवान की भांति रिश्तों को अनुपालन करे जैसे पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा । दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला...