फिरोजाबाद, मई 28 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मिलावट का संदेह होने पर दूध और पनीर सहित 20 खाद्य पदार्थों के नमूना संकलित किए गए हैं। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मानक पर खरे नहीं उतरने पर संबंधित दुकानदारों और दूधियों पर वाद दायर करने की कार्रवाई की जाएगी। आगरा मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ फूड सैय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी ने सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय चंदन पांडेय को खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने तीन टीमों का गठन किया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुंवर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशपाल सिंह, डॉ. अनिल यादव, जितेंद्र, राहुल शर्मा ने सोफीपुर, शिकोहाबाद, टूंडला, जसराना क्षेत...