अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा, संवाददाता। दीपावली से पहले खाद्य पदार्थों में मिलावट की पोल खुली है। जांच मानकों पर दूध, पनीर, मिर्च पाउडर, दाल आदि के सैंपल खरे नहीं उतरे हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग ने संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है। मिलावटखोरों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया जा रहा है। सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार के मुताबिक आठ खाद्य पदार्थों के सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें दूध, पनीर, मिर्च पाउडर, अरहर दाल आदि शामिल है। दूध में दुग्ध वसा की मात्रा निर्धारित मानक से कम मिली है। पानी की मिलावट की पुष्टि हुई है। दूध में वसा की मात्रा 31 प्रतिशत मिली है जबकि 50 प्रतिशत वसा की मात्रा होनी चाहिए। पनीर में भी दुग्ध वसा की मात्रा निर्धारित मानक से कम मिली है। मिर्च पाउडर में धन...