बदायूं, अगस्त 4 -- क्षेत्र में बिना परमिट के हरे भरे पेड़ काटे जाने का मामला डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना ने वन मंत्री अरुण सक्सेना तक पहुंच गया है। वन मंत्री ने इस अवैध कटान को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएफओ को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वन मंत्री ने कहा है कि अवैध तरीके से पेड़ कटान करने वाले कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी तादाद में पौधे लगवा रही है।वहीं वन विभाग के अधिकारी अगर मिलकर पेड़ कटवाएंगे तो वह माफ करने लायक नहीं हैं। वजीरगंज क्षेत्र के दूगों गांव में ठेकेदार ने बिना परमिट के लाखों रुपये के 174 सागौन, आम, नीम, बरगद के पेड़ काट लिए। जिसकी वन विभाग को भनक भी नहीं लगी। वन विभाग को इस तरह से अवैध कटान होने की भनक न लगना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। गांव ...