जहानाबाद, सितम्बर 5 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज में वर्षा के दौरान एक बड़ा सूखा डाल अचानक दूकान के आगे लगे करकट पर गिर गया। हालांकि करकट पुरी तरह नष्ट तो हुआ लेकिन वर्षा से बचने के लिए करकट के नीचे खडी आधा दर्जन महिलाएं बाल बाल बच गई। लोगों ने बताया कि एक भयानक हादसा से बाजार बच गया। गौरतलब है कि हुलास गंज बाजार में एसएच -4 गया पटना मेन रोड के दोनों ओर विशाल एवं काफी पुराना दर्जनों वृक्ष है।पुराना होने के कारण बड़े बड़े डाल सूख कर आंधी व बर्षा के दौरान सड़क पर गिरता है। यह तो इतफाक हैं कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। पिछले वर्ष अंचलाधिकारी द्वारा विशाल सूखे पेड़ को कटवा कर हटवाया गया था। लोगों ने पुन: एक बार फिर वैसे जर्जर वृक्षों को कटवाने की मांग की है ताकि आगे कोई हादसे का शिकार न बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...