धनबाद, नवम्बर 20 -- बलियापुर, प्रतिनिधि दुहाटांड़ बिंदास क्लब ने बुधवार को धोखरा एनएसी क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। विजेता टीम ने जोरापोखर बूढ़ा बाबा क्लब को एक गोल से पराजित किया। भाजपा नेता जगदीश रवानी व एसआइ हसरत जमाल ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार दिया। खिलाड़ियों से आपस में तालमेल बनाकर खेलने की बातें कही। नरेश महतो, शक्ति रवानी, विश्वनाथ महतो, अजय बाउरी, संजय बाउरी, प्रेमानंद, अर्जुन, विशु मांझी, छोटु चौहान, राकेश रवानी, प्रेम, किशोर, दिनेश आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...