धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दुहाटांड़ में एक नशेड़ी ने रविवार की आधी रात को गांव वालों पर पथराव कर दिया। सुनील कुमार साव ने पहले गांव वालों के साथ गाली-गलौज की और जब गांव वालों ने विरोध किया तो वह ईंट-पत्थर उठा कर लोगों पर चलाने लगा। पथराव में गांव के पांच लोग घायल हो गए। एसएनएमएमसीएच में उनका इलाज कराया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर देर रात धनसार थाना की पुलिस ने आरोपी सुनील साव को हिरासत में ले लिया। पत्थरबाजी में दुहाटांड़ निवासी राजकुमार, इंद्रदेव प्रसाद, रोहित कुमार, हर्ष मिश्रा और रेखा देवी घायल हो गए। सोमवार को सुनील साव के खिलाफ दुहाटांड़ के बजरंगी कुमार ने धनसार थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बजरंगी ने बताया कि रविवार की रात गांव में सभी लोग सो रहे थे। रात करीब 12 बजे पड़ोस में रहनेवाला सुनील नशे में धुत्त होकर...