धनबाद, जून 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटाड़ शिव मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों में शुक्रवार को मारपीट हुई। नरेश कुमार दास ने अपने छोटे भाई मुकेश कुमार दास के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। नरेश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। नरेश का आरोप है कि शुक्रवार को सुबह पांच बजे उसका छोटा भाई मुकेश कुमार दास घर जमीन के बंटवारा को लेकर बकझक कर रहा था। इसी बीच मुकेश लोहे का रॉड लेकर आया और उसकी पिटाई करने लगा। बीच-बचाव करने आई पत्नी फूलन देवी और पुत्री पुष्पा कुमारी को भी रॉड से पीटा। दोनों पक्ष में हुई मारपीट व धक्का-मुक्की में मुकेश की पत्नी बबीता दास के भी सिर में चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...