धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद,कार्यालय संवाददाता दुहाटांड़ वन काली मंदिर के आसपास रह रहे लोगों को रविवार की पूरी रात बिजली संकट का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में 11 बजे रात एक फेज बिजली चली गई जो सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद ठीक कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। वहीं सहायक अभियंता सुजित कुमार का कहना है कि फ्यूज उड़ गया था। इस कारण एक फेज बिजली चली गई। साथ ही कहा कि क्षेत्र में मेंटेनेंस वर्क जारी है। इस कारण लोगों को बिजली संकट का सामना भी करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...