धनबाद, मई 6 -- धनबाद दुहाटांड़ वनकाली मंदिर के आसपास सोमवार को एक फेज बिजली चली गई। एक फेज बिजली सुबह नौ बजे गई, जो दोपहर एक बजे के बाद लौटी। विभागीय अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में कोई बड़ी खराबी उत्पन्न नहीं हुई। फ्यूज उड़ गया था। इस कारण एक फेज बिजली चली गई थी। कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार का कहना है कि क्षेत्र में लोड कम करने का उपाय किया जा रहा है, जिससे इस तरह की समस्या में कमी आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...