धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद। दुहाटांड़, कुम्हारपट्टी में चार घंटे एक फेज बिजली नहीं रही। बिजली दोपहर दो बजे कटी। शाम छह बजे के बाद रिपेयरिंग कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि जंपर उड़ गया था। इस कारण एक फेज बिजली क्षेत्र में गुल हो गई थी। बता दें कि ठंड के मौसम में भी एक फेज बिजली उड़ने की समस्या आम हो गई है। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...