बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। पूर्व राज्यसभा सांसद और उड़ीसा प्रभारी विजयपाल तोमर ने कहा कि जो कांग्रेसी आज संविधान की दुहाई देते हैं, इमरजेंसी लगाकर उन्होंने ही संविधान की धज्जियां उड़ाई थी। पूर्व सांसद बुधवार को बिजनौर के भाजपा कार्यालय पर आपातकाल के काले अध्याय के 50वें वर्ष पर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद भाजपा की ओर से कृष्णा कालेज में इसी विषय पर सेमिनार और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। पूर्व सांसद ने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल मे भारतीय संविधान की हत्या की गई थी। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को जबरदस्ती जेल में बंद कर उत्पीड़न किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपातकाल के दौरान न केवल लोकतान्त्रिक संस्थाओं को ही नहीं रौंदा बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपाल...