गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। दुहाई, सदरपुर और मटियाला गांव के पास करीब 47 बीघा जमीन पर कई अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही है। जीडीए ने शुक्रवार को इन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। टीम ने मौके पर विकसित भूखंडों की बाउंड्रीवाल पूरी तरह ध्वस्त कर दी। इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने प्राधिकरण टीम का विरोध भी किया। वहीं, गोविंदपुरम के आई ब्लॉक में नक्शे के विपरीत निर्माणाधीन मकान को सील भी कर दिया। जीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। प्राधिकरण जोन तीन की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को भी दुहाई, सदरपुर और मटियाला गांव के पास तेजी से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। टीम ने सबसे पहले दुहाई गांव पहुंची। जहां संजय चौधरी, अजय कुमार व संजीव चौधरी द्वारा खसरा संख्या-468 पर करीब पांच बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित कर ...