मेरठ, जून 14 -- मेरठ। एसएसपी आवास के पास शुक्रवार रात स्कूटी से पति के साथ जा रही महिला से बदमाशों ने पर्स छीन लिया। इस दौरान महिला काफी दूर तक घीसटती चली गई। वारदात के बाद बदमाश एसएसपी आवास से होते हुए बैजल भवन की तरफ भग निकले। मौके पर लालकुर्ती व सिविल लाइन पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान महिला पति और एक बेट घायल हो गए। पल्लवपुरम फेज एक निवासी सौरभ अग्रवाल पत्नी रेशू अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार रात अपने भाई अर्जुन को देखने अस्पताल आए थे। रात करीब दस बजे आरजी कॉलेज से चाऊमीन पैक करा वापस पल्लवपुरम जा रहे थे। जब एसएसपी आवास के पास पहुंचे पीछे से आए काली पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पत्नी रेशू अग्रवाल से पर्स पर झपटा मार दिया। इस दौरान स्कूटी से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। महिला काफी दूर तक घसीटती चली गई। इस दौरान पति पत्नी और चा...