बिजनौर, नवम्बर 29 -- नगर के चौधरी चरण चौक के पास ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के साथ कुछ शराबी युवकों ने की मारपीट। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना में तैनात होमगार्ड मोहित कुमार ने बताया शुक्रवार शाम चौधरी चरण सिंह चौक पर ड्यूटी पर था। वहां से रोडवेज बस स्टैंड के आसपास घूमते पहुंच गया। बस स्टैंड के पास शराब की दुकान के पास तीन से चार युवक नशे में झगड़ रहे थे। युवकों ने देखा कि होमगार्ड पर वीडियो बना रहा है। जिसके बाद मोहित चौ. चरण चौक पर पहुंच गया। पीछे से आए पांच युवकों ने मोहित के साथ मारपीट कर दी। राहगीरों ने बामुश्किल आरोपियों से छुड़ाया और होमगार्ड जवान ने थाने को सूचना दी। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शराबी युवक आपस में झगड़ रहे थे बीच बचाव में होमगार्ड जवान पह...