पटना, जुलाई 12 -- रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जकरियापुर में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने मार्ट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिक्रम झा (35) के रूप में हुई है। वह मूलरूप में मधुबनी के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बिक्रम झा रामकृष्णानगर के जकरियापुर में किराना मार्ट चलाते थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बिक्रम झा रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्हें नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्णा नगर थाने की...