समस्तीपुर, जून 21 -- समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना पुलिस के हिरासत से शुक्रवार को लूटकांड का एक कुख्यात बदमाश फरार हो गया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस हिरासत से फरार कुख्यात की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर के रहने वाले चंदू पासवान के रूप में की गई है। उसकी बरामदगी को लेकर नगर समेत मुफस्सिल व आसपास के सभी थानों की पुलिस छापेमारी में जुटी रही। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ व नगर पुलिस की टीम ने उसे गुरुवार को चर्चित बैंक आफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में भी गुरुवार की रात छापेमारी की गई जहां से एक सोनार को लूट के आभुषण के साथ गिरफ्तार किये जाने की भी चर्चा है। इसके अलावे महिला व कई संद...