बगहा, जून 9 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गहीरी वृतिटोला के धांगड़ टोली में महिला की गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप महिला के मायके वालों ने लगाया है। महिला की बहन रेखा देवी का आरोप है कि बच्चा नहीं होने के कारण आईटीआई धांगड़ टोली के श्याम धांगड़ की पत्नी सरस्वती देवी की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस मामले में महिला के पति व देवर को हिरासत में लिया है। रविवार सुबह में ससुराल वाले शव लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई धांगड़ टोली स्थित घर पहुंचे। जानकारी मिलने पर मायके से विवाहिता के परिजन वहां पहुंचे। यहां अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाने से पूर्व शव को नहलाया जा रहा था। तभी परिजनों ने गले पर निशान देखा और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दि...