सहरसा, जून 9 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। चलती ट्रेन से चार लाख रुपए के जेवरात उड़ाने का मामला सामने आया है। चोरी का शिकार बनी महिला सेवानिवृत्त कोल अधिकारी एन. के. झा की पत्नी प्रेमलता झा हैं। रेल थाना सहरसा में दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के सकेंड एसी कोच के सीट नंबर 37 और 38 पर सफर कर रही थी। यूपी के गोंडा पास शनिवार की सुबह नींद खुली तो पर्स से दो सोना का चैन, एक सोना का लॉकेट, एक डायमंड रिंग, एक हजार रुपए सहित करीब चार लाख रुपए के जेवरात गायब थे। मुझे संदेह है कि शाहजहांपुर से गोंडा के बीच मेरे जेवरात और पैसे की चोरी की गई है। महिला की शिकायत पर ट्रेन में भी रेल प्रशासन की ओर से संज्ञान लिया गया। रेल थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि रेल थाना सहरसा में जीरो एफआईआर दर्ज करते आगे की कार्रव...