सहरसा, नवम्बर 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की देर शाम खनन विभाग में कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटर को गोली मार कर जख्मी कर दिया । जख्मी मृत्युंजय कुमार खनन विभाग जमुई में डाटा इंट्री आपरेटर के रूप में कार्यरत हैं। जख्मी बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव के वार्ड 4 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार सोमवार की शाम करीब छह बजे अपने गांव से सदर थाना क्षेत्र के संतनगर स्थित घर आ रहे थे। जख्मी का संतनगर में भी घर है। गांव से शहर आने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मत्स्यगंधा से पहले जरसैन गांव समीप गोली मार दिया। बताया जाता है कि मृत्युंजय कुमार सत्तर गांव से नहर रोड होते स्कूटी से सहरसा जा रहा था। जख्मी को दो गोली मारी गई। गोली लगने से जख्मी मृत्युंजय ने फोन कर घटना की जानकारी सहरसा में मौज...