पटना, जुलाई 5 -- बरौनी रेलखंड स्थित राजेंद्र पुल स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी 13247 न्यूजलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस में अपराधियों ने भीषण लूटपाट की। घटना गुरुवार देर रात करीब 2.10 बजे की है। अपराधियों ने यात्रियों के एक दर्जन मोबाइल, नकदी और अन्य सामान लूट ली। वारदात के दौरान यात्रियों के विरोध करने पर लुटेरों ने 15 यात्रियों को लाठी-डंडे में मारपीट की। वहीं, दो यात्रियों को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी दिया। ट्रेन कामाख्या जंक्शन से राजेंद्र नगर टर्मिनल आ रही थी। पुलिस इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि 13247 न्यूजलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस गुरुवार की देर रात न्यू बरौनी स्टेशन से खुलने के बाद चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन के बीच खड़ी थी। इसी दौरान आधे दर्जन हथिया...