बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- दुस्साहस : एक ही रात 5 घरों से 70 लाख से अधिक की संपत्ति चुरायी बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में चोर गिरोह ने मचाया तांडव अधिकांश घरों के सदस्य गये हुए थे बाहर, घरों में लगे थे ताले फोटो बिंद02- लोदीपुर गांव में चोरी की घटना के बाद पीड़ित के घर के पास लगी लोगों की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। बंद पड़े पांच घरों को निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने इन घरों में झाड़ू मार दिया। पीड़ितों की मानें तो नगद, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती सामान मिलाकर करीब 70 से 80 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली गयी। हैरत यह कि घटना की भनक न ग्रामीणों को लगी और न ही पुलिस की रात्रि गश्ती को। चोरों ने किसी के घर की खिड़की का रॉड काटकर, किसी के घर का ताला तोड़कर, किसी ...