मुंगेर, नवम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात नगर के झील पथ स्थित राजकीय प्लस टू विद्यालय के प्रशासनिक भवन में दुस्साहसी अज्ञात चोरों ने विद्यालय से बैट्री और इनवर्टर की चोरी कर ली। चोरी को घटना विद्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। शुक्रवार की सुबह जब प्रधानाध्यापक नीरज कुमार विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने प्रशासनिक भवन के कमरे का ताला टूटा देखा और सामान गायब पाया। घटना की सूचना उन्होंने हवेली खड़गपुर थाना पुलिस एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप में दी है। इधर विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की गतिविधि कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। विद्यालय में चोरी की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताय...