अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के सैदपुर लेड़ुवाडीह गांव में सोमवार रात दुस्साहसिक चोरों ने दीवार में सेंध काटकर लाखों रुपए के जेवर, नगदी व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया किन्तु चोरों का सुराग लगाना तो दूर की बात मुकदमा दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा। सैदपुर लेड़ुवाडीह निवासी राम तीरथ प्रजापति पुत्र पोकई का परिवार सोमवार की देर रात को भोजन करने के बाद सो गया। दीवार में सेंध काटकर घर के भीतर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे सोने के हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान का झुमका, चांदी की करधन, पांवजेब करधन, 13 हजार रुपए नगदी के साथ एक सेट नया मोबाइल सेट लेकर फरार हो गए। सुबह उठे परिजनों को घर में रखे हुए सामान अस्त-व्यस्त रहने पर सबके होश उड़ गए। चोरों ने भूसे में र...