खुखुंदू(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद।, मई 23 -- देवरिया में खुखुन्दू क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में गुरुवार रात कुशीनगर जनपद से आई बारात में दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारा गया युवक प्रापर्टी डीलर का काम करता था। वारदात तब हुई जब प्रापर्टी डीलर दूल्हे के बगल में ही बैठकर खाना खा रहा था। उसके सिर में असलहा सटाकर गोली मारी गई। भूमि विवाद में हत्या की बात कही जा रही है। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर दो नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश को एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी दीपक गिरि के बेटे मनीष की बारात खजुरी करौ...