समस्तीपुर, फरवरी 25 -- सिंघिया। वारी पंचायत के सोनमा गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में चोरी कर लाखों के जेवरात समेत नगद उड़ा लिए। एक ही रात को हुए चार घरों में चोरी से दहशत फैल गया है। चोरी की जानकारी सुबह लोगों को तब हुई जब गांव के रास्ते पर तीन बक्से के ताले टूटे हुए फेंके थे व कपड़े समेत कुछ सामान रास्ते पर बिखरा था। चोरों ने शिक्षक उमा यादव, राहुल यादव, लालो यादव, प्रयाग यादव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी सूचना पीड़ित परिवारों द्वारा थाने को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पीड़ित लोगों ने पुलिस को तीन लाख के जेवरात समेत नगद की चोरी होने की बात बताई है। थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया है कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...