शामली, मई 16 -- पुलिस जहां मोबाइल विक्रेता को मिली 20 लाख रुपये की रंगदारी की पहली चिट्ठी की गुत्थी सुलझाने में उलझी है वहीं बदमाश ने एक और रंगदारी की दूसरी चिट्ठी डाल अंजाम भुगतने की धमकी देने का दुस्साहस दिखाया है वहीं पुलिस को भी चुनौती दी है। बता दें कि पहली चिट्ठी में ही बदमाशों ने दूसरी चिट्ठी भेजने की बात कही थी। पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब रहे। रंगदारी की एक बार फिर चिट्ठी मिलने से व्यापारी व उसके परिवार में दहशत व्याप्त है। व्यापारियों ने लगातार डाली जा रही रंगदारी की चिट्ठी मिलने पर पुलिस का फेलियर बताया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मणान निवासी सुमित बंसल की शहर के फव्वारा चौक पर प्रिया मोबाईल के नाम से दुकान है। गुरूवार को जैसे ही सुमित बंसल ने दुकान खोली तो साफ सफाई कर रहे कर्मचारी कै...